अपराध

सिरसा में ट्रिपल मर्डर, पति ने पत्नी और बेटा-बेटी को कस्सी से काटा

murder1एजेंसी/ आज सवेरे ट्रिपल मर्डर से सिरसा दहल गया। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की कस्सी से काट कर हत्या कर दी। वारदात गांव ढोलपलिया की है। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए तो हत्याओं का पता चला।

लोगों ने हत्यारे व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी व्यक्ति का नाम महेंद्र सहारण(38) बताया जा रहा है। मृतकों के नाम सुमिता(36), बेटा राहुल(12) और बेटी पलक(8) बताया जा रहा है।

सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। एसपी सतेंद्र गुप्त ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। शवों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतका सुमिता के मायके वाले मौके पर पहुंच रहे हैं। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आसपास लोगों ने पता चला कि व्यक्ति ने मानसिक परेशानी के चलते वारदात को अंजाम दिया। 15 साल से व्य‌िक्‍त का5 साल पहले उसने खुद भी जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी।

 
 

Related Articles

Back to top button