नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में सर्वोच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की अपील की है। पार्टी ने न्यायालय से इस मामले में संज्ञान लेने और दिल्ली में नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश देने की अपील की। कांग्रेस के नेता अजय माकन ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मामला सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है। न्यायालय ने सरकार से जवाब मांगा है कि वह दिल्ली में नए सिरे से सरकार बनाने जा रही है या किसी पार्टी को यहां सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने वाली है।’’ माकन ने कहा, ‘‘यदि भाजपा कहती है कि वह सरकार बनाने के लिए तैयार है तो न्यायालय को ऐसी रिपोर्ट पर संज्ञान लेना चाहिए, जिसके मुताबिक पार्टी अन्य दलों के विधायकों की खरीद-फरोख्त में जुटी है।’’