

अदालत ने डडलानी को पुलिस जांच में शामिल होने के आदेश दिए हैं और अगली सुनवाई 23 सितंबर तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है।
एडवोकेट जगमाल सिंह ने बताया कि अदालत में विशाल डडलानी की ओर से पेश हुए वकीलों ने अपना पक्ष रखा और अग्रिम जमानत की मांग की, लेकिन अदालत ने आरोपी को आदेश दिया कि वे 21 सितंबर को अंबाला कैंट पुलिस को जांच में सहयोग करें।
अदालत ने उन्हें खुद पेश होकर जांच में सहयोग के आदेश दिए। उधर, अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए फिलहाल अगली सुनवाई 23 सितंबर तक डडलानी की गिरफ्तार पर रोक लगा दी है।