विश्व के 2 टॉप बल्लेबाजों से हारा विंडीज, 8 विकेट से जीता टीम इंडिया
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और शिमरोन हेटमायर के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 47 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शर्मा के साथ अंबाती रायुडू 22 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने 42.1 ओवर में दो विकेट खोकर 326 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वन-डे बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया। बहरहाल, विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ओशाने थॉमस ने बिगाड़ी। उन्होंने 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर शिखर धवन (4) को क्लीन बोल्ड करके अपना डेब्यू विकेट लिया।
इसके बाद कोहली और रोहित ने मोर्चा संभाला और देखते ही देखते वेस्टइंडीज को मैच से बाहर कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रन की साझेदारी की। इस दौरान कोहली और शर्मा ने वन-डे में सर्वाधिक द्विशतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। दोनों बल्लेबाजों ने अब तक 5 बार 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी की है।
इस बीच कोहली ने एश्ले नर्स द्वारा किए पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जमाकर अपने वन-डे करियर का 49वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों में 10 चौकों की मदद से पचासा पूरा किया। फिर उन्होंने केमार रोच द्वारा किए पारी के 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपना 36वां वन-डे शतक पूरा किया। उन्होंने 88 गेंदों में 16 चौकों की मदद से सैकड़ा पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने पांचवां शतक जमाया। इस साल कोहली ने चौथा शतक जमाया।
टीम इंडिया जब जीत से 67 रन दूर थी तब कोहली बिशु की गेंद पर स्टंपिंग आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान ने 107 गेंदों में 21 चौकों और दो छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की, लेकिन ओशाने थॉमस द्वारा किए पारी के 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना 37वां वन-डे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 51 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से पचासा पूरा किया।
इसके बाद उन्होंने एश्ले नर्स द्वारा किए पारी के 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाकर अपने वन-डे करियर का 20वां शतक पूरा किया। उन्होंने 84 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से सैकड़ा पूरा किया। कैरीबियाई टीम के खिलाफ हिटमैन ने दूसरा शतक जमाया। हिटमैन आखिरकार 117 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्के की मदद से 152 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से ओशाने थॉमस और देवेंद्र बिशु को एक-एक सफलता मिली।