चीन के वुहान के पहले कोरोना वायरस मरीज की हुई पहचान, 57 साल की मछली बेचने वाली महिला से फैली थी महामारी
बीजिंग : दुनिया में 34 हजार लोगों की जान ले चुका जानलेवा कोरोना वायरस अब कई लोगों के लिए दहशत की बड़ी वजह बन चुका है। दिसंबर 2019 में यह वायरस चीन के हुबेई प्रांत के वुहान से निकला था और अब 723,716 लोगों को संक्रमण का शिकार बना चुका है। अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वुहान में वह पहला मरीज यानी पेशेंट जीरो कौन था, जिसके शरीर में सबसे पहले यह वायरस पहुंचा था। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 57 साल की एक महिला जो मछली बेचने का काम करती है, वह वुहान में इस वायरस का सबसे पहला शिकार थी। अभी तक यह एक रहस्य ही है कि आखिर वायरस कैसे महिला के शरीर में पहुंचा। यह महिला अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। वॉल स्ट्रीट जनरल ने लिखा है कि अगर चीनी सरकार ने सही समय पर एक्शन लिया होता तो इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता था। अखबार के मुताबिक वेई गुइजियान की पहचान कोरोना के पहले मरीज के तौर पर की गई है। महिला को पिछले साल जब 10 दिसंबर को हल्का बुखार आया था। वेई को जब बुखार आया तो वह हुनान के सीफूड मार्केट में झींगा बेच रही थी। वेई को लगा कि उसे नॉर्मल वायरल फीवर है और वह लोकल क्लीनिक के डॉक्टर के पास गईं। दूसरी तरफ ब्रिटिश अखबार द मिरर ने लिखा है डॉक्टर ने वेई को एक इंजेक्शन दिया था। इसके बाद भी, गुइजियान लगातार कमजोरी महसूस कर रही थी और अगले दिन वह बुहान के इलेवेन्थ हॉस्पिटल गई। उनकी हेल्थ में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसके बाद वेई को 16 दिसंबर को उस क्षेत्र के सबसे बड़े मेडिकल सुविधाओं वाले वुहान यूनियन हॉस्पिटल ले जाया गया।
यूनियन हॉस्पिटल में वेई को बताया गया कि उनकी बीमारी असहनीय थी और हुनान प्रांत से ऐसे ही लक्षण वाले कई लोग उस अस्पताल में पहुंचे थे। दिसंबर के आखिरी में वेई को उस वक्त क्वारंटाइन कर दिया गया जब डॉक्टरों ने पाया कि यह कोरोना वायरस है और उन्होंने इसे सीफूड मार्केट से जोड़ा। मिरर ने चीन के न्यूज आउटलेट ‘द पेपर’ के हवाले से यह बात कही है। द पेपर में लिखा है कि नया कोरोना वायरस मनुष्यों के लिए पांचवीं सबसे बड़ी महामारी बन सकती है। चीन की राजधानी बीजिंग में रविवार को 31 नए मामले सामने आए हैं जो कोरोना से जुड़े हैं। हालांकि यह भी सही है कि देश में कोरोना के केसेज लगातार कम हो रहे हैं। चीन में लगातार विदेशों से आने वाले लोग वायरस की वजह बनते जा रहे हैं। दूसरी तरफ से चीन के प्रभावित इलाकों में जनजीवन अब पटरी पर लौटने लगा है। वुहान में बस और ट्रेन सेवाएं भी शुरू हो गई हैं।