
उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
वोट देने जा रहे सात लोगों की सड़क हादसे में मौत

शुक्रवार सुबह जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग एनएच 28 के पास ये हादसा हुआ।
एनएच 28 के पास घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणधीन पुलिया के बाईपास मार्ग पर शुक्रवार सुबह गिट्टी से लदा ट्रक पलट गया।
यहां पर गिट्टी के नीचे दबकर सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग लखनऊ में कमाने गए थे।
शुक्रवार सुबह ये सभी लखनऊ से पंचायत चुनावों में मतदान करने के लिए अपने गांव लौट रहे थे।घर लौटते समय ही ये हादसा हुआ। सात की मौके पर मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इन घायलों को इलाज के लिए मुस्तफाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
इस दुर्घटना में मरने वाले सात लोगों में से चार की शिनाख्त हो चुकी है।
ट्रक हादसे में मरने वालों की शिनाख्त राजकुमार(20)पुत्र चंद्रभान, मायाराम(38) जियालाल निवासी सबलापुर खैरीघाट, ओमप्रकाश (39) पुत्र केशवराम तिगड़ा खैरी घाट और रामनरेश (36) पुत्र राम बरन साईं गांव सहाबा रुपैइडीहा के रूप में हुई है।