उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

खुशखबरी! पीसीएस-2016 से सीसैट होगा सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर


csat_upsc_protestsइलाहाबाद. उत्तर प्रदेश अखिलेश सरकार ने प्रतियोगियों को नए साल का बड़ा तोहफा देते हुए पीसीएस प्रारंभिक एग्जाम में सीसैट को क्वालीफाइंग पेपर कर दिया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इस सिफारिश को सरकार ने सोमवार को मंजूरी दे दी. इस फैसले के बाद अब अभ्यर्थियों को सीसैट क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स पाने होंगे. यह व्यवस्था पीसीएस-2016 से ही लागू होगी.

आपको बता दें कि इसी व्यवस्था को लागू करने के लिए स्टूडेंट्स आन्दोलन कर रहे थे. इसके अलावा प्रतियोगी दो अतिरिक्त मौका दिए जाने की भी मांग कर रहे थे.

दरअसल सिविल सर्विसेज-2011 में सीसैट लागू करने के बाद इसे पीसीएस में भी लागू कर दिया गया लेकिन हिंदी भाषी प्रतियोगियों की सफलता ग्राफ गिरने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया था. राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के बाद केंद्र सरकार ने 2015 से सीसैट को क्वालीफाइंग पेपर कर दिया था.

Related Articles

Back to top button