वोडाफोन, BSNL समेत कई टेलीकॉम कंपनियों पर कॉल ड्रॉप के लिए लगा 2.6 करोड़ का जुर्माना
2018 में कॉल ड्रॉप की संख्या में इजाफा होने के कारण वोडाफोन और बीएसएनएल समेत कई कंपनियों पर करीब 2.6 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। यह जुर्माना दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा तय किए नियमों के तहत लगाया गया। राज्य सभा में दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
वोडाफोन पर सबसे ज्यादा
वोडाफोन पर 1.56 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा, जो कि सबसे ज्यादा था। एक अक्तूबर, 2017 से लागू हुए नियमों के बाद ट्राई ने एयरसेल पर 50 लाख रुपये, 29.5 लाख रुपये टाटा टेलीसर्विसेज पर और 13 लाख रुपये बीएसएनएल व टेलीनॉर पर लगा। यह जुर्माना दिसंबर 2017 की तिमाही से लेकर जून 2018 की तिमाही में लगाया गया।
इन सर्किल में नहीं किया पैमाने का पालन
जिन कंपनियों ने नेटवर्क में नियमों का पलान नहीं किया है उनमें टाटा ने 18 टेलीकॉम सर्किल, आइडिया 15 सर्किल, वोडाफोन ने पांच सर्किल, एयरटेल व बीएसएनएल के तीन सर्किल और रिलायंस जियो का एक सर्किल शामिल है। फिक्सड लाइन में भी कॉल ड्रॉप में इजाफा देखने को मिला। इनमें एयरटेल के 11 सर्किल, टाटा के नौ सर्किल और एमटीएनएल के दो सर्किल शामिल हैं।