व्यापार

फिर मैगी और यम्मी के सैंपल फेल

images (3)गाजीपुर : मैगी जो पहले बच्चों के मनपसंद भोजन में शुमार थी, लेकिन बाराबंकी में जांच के बाद पूरे देश में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लग गया था। उस वक्त उ.प्र. के सभी जनपदों में विभाग ने छापेमारी कर नमूने को सील कर जांच के लिए मेरठ लैब भेजा था। जनपद गाजीपुर में भी वी मार्ट शापिंग मॉल सहित कई थोक विक्रेता के यहां से विभाग ने माल जब्त कर कुल 7 नमूने भेजे थे। जिसमें 6 नमूने मैगी के थे और 1 नमूना आई.टी.सी. की यम्मी ब्रांड का था।इन सातों के जांच नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें सभी को फेल बताया गया है। इस रिपोर्ट में इस सभी को मानक स्टैंडर्ड से काफी लो पाया गया है। अब विभाग इन कम्पनियों के खिलाफ विभागीय कारवाई करते हुए मुकद्दमा दर्ज कराने की कारवाई में जुट गया है। वहीं उन्होंने साफ किया है की अभी उ.प्र. में मैगी से बैन हटा नहीं है इसलिए अभी जो भी बेचते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कारवाई होगी।

Related Articles

Back to top button