व्यापार

आया एक्सिस बैंक आयकर विभाग के घेरे में

axiz-bank_5853a3dcf0955नई दिल्ली : फर्जी अकाउंट के मामले में अब एक्सिस बैंक आयकर विभाग के घेरे में आ गया है। आयकर विभाग ने बैंक को नोटिस भेजकर जवाब देने के लिये कहा है। बताया गया है कि दिल्ली की कृष्णा नगर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में 12 फर्जी अकाउंट खोले जाने का मामला सामने आया था, इसके बाद विभाग ने बैंक शाखा को नोटिस जारी कर दिया।

जानकारी के अनुसार इसके पहले भी आयकर विभाग ने नोएडा स्थित एक्सिस बैंक शाखा पर छापा मारकर 20 फर्जी अकाउंट खोले जाने के मामले का खुलासा किया था। इधर विभागीय अधिकारियों ने कृष्णानगर स्थित एक्सिस बैंक शाखा पहुंचकर खोले गये फर्जी अकाउंट के दस्तावेज बरामद कर, बैंक अधिकारियों से पूछताछ शुरू की है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी के बाद से ही कालेधन कुबेरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। हालांकि इसके बाद भी कतिपय बैंक अधिकारियों की मिली भगत से कालेधन को सफेद धन में बदलने का गौरखधंधा जारी है। आयकर विभाग सूत्रों के अनुसार एक्सिस बैंक की नोएडा स्थित शाखा में फर्जी अकाउंट में 60 करोड़ रूपये जमा कराये गये है।

Related Articles

Back to top button