अद्धयात्मफीचर्ड

शनिवार के दिन नमक खरीदने से हो सकता है दोष

शनिवार का दिन शनि देव का होता है. इस दिन सच्चे मन से शनिदेव की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते है. हमारे ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है की कुछ चीजे ऐसी होती जिनको शनिवार के दिन खरीदना शुभ नहीं होता है. शनिवार के दिन इन चीजों को खरीदने से शनिदेव नाराज हो जाते है.और साथ ही शनिवार के दिन इन चीजों को खरीदने से घर में दरिद्रता, नकारात्मक शक्तियां, बीमारी आदि और भी बहुत सारी परेशानिया आ जाती है. आइए जानते है इन चीजों के बारे में.

ये भी पढ़ें: 17 जून, 2017,शनिवार जानें आज क्या कहते हैं आपके सितारे

शनिवार के दिन नमक खरीदने से हो सकता है दोष1-शनिवार के दिन कभी भी लोहे की की किसी भी चीज को नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन लोहा खरीदने से घर में कलह का माहौल बन सकता है. और साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच अनबन होने लगती है.

ये भी पढ़ें: इस राशि के लोग धोखा देने में पलभर की भी देरी नहीं करते

2-कुंडली में साढ़ेसाती होने पर कभी भी शनिवार को नमक नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन नमक खरीदने से घर में दरिद्रता आती है.

3-शनिवार के दिन लकड़ी का सामान खरीदने से शनिदोष हो सकता है. इसलिए इस दिन घर में लकड़ी या इससे बना कोई सामान नहीं लाना चाहिए. ये घर में कंगाली लाता है.

4-शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े और जूते खरीदना भी अच्छा नहीं होता है.इसीलिए इस दिन इन्हे नहीं खरीदना चाहिए.

Related Articles

Back to top button