सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का दर्द बृहस्पतिवार को उस समय छलक पड़ा जब वे पैकफेड के कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के अफसरों के न पहुंचने पर कहा, अब समझ में आया कि कुर्सी ही सब कुछ होती है।
गौरतलब है कि जब वे सहकारिता मंत्री थे तो विभागीय कार्यक्रमों में बड़े से लेकर छोटे अफसर तक खड़े नजर आते थे।
सहकारिता सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी में शिवपाल ने सरकारी और सहकारी संस्थाओं के कामकाज पर भी उंगली उठाई।
कहा, सबको पता है, देश का क्या हाल है? बड़े लोग पहले ही अपना कमीशन तय कर लेते हैं। उन्होंने इशारे-इशारे में सरकार पर पैकफेड की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें बदलते समय के साथ चलने के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा, नए रास्ते तलाशने होंगे।