तसगांव (महाराष्ट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह बाल ठाकरे के प्रति सम्मान रखते हुए 15 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलेंगे। महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मोदी ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें मराठा नेता शिवाजी के गुण नहीं हैं और वह मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए राज्य की जनता की पानी की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके। भाजपा से अलग हो चुकी शिवसेना के संबंध में मोदी ने कहा कि राजनीतिक पंडित कह रहे हैं कि मोदी अपने भाषणों में शिवसेना की आलोचना क्यों नहीं कर रहे। दिवंगत बाल ठाकरे की गैर-मौजूदगी में यह पहला चुनाव है, जिनकी मैं बहुत इज्जत करता रहा हूं। मैंने शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलने का फैसला किया है। यह बाला साहब ठाकरे को मेरी श्रद्धांजलि है। 64 वर्षीय भाजपा नेता ने पश्चिमी महाराष्ट्र में सांगली के तसगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कुछ चीजें राजनीति से उपर होती हैं। कुछ भावनाएं होती हैं। हर चीज को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यहां प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री आर आर पाटिल राकांपा से उम्मीदवार हैं। भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीत घोरपडे को पाटिल के खिलाफ मैदान में उतारा है। एजेंसी