Entertainment News -मनोरंजन

शुरू से सेक्स शिक्षा मिले स्कूलों में – नर्गिस

मुंबई बॉलीवुड अभिनेत्री nargis f ने कहा कि शुरूआती पढ़ाई ऐसे स्कूल में हुई है, जहां सेक्स शिक्षा दी जाती थी। इस शिक्षा से उन्हें बहुत फायदा हुआ।
उनका कहना है कि आज बच्चों को सेक्स संबंधी जानकारियां देना आवश्यक है। बच्चों के पास बहुत सारे ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका जवाब पाने के लिए वे बेचैन होते हैं। अगर उन्हें सही उत्तर नहीं मिला, तो वे भ्रमित हो सकते हैं। एक सवाल के जवाब में नर्गिस का कहना है कि पेरेंटस को अपने बच्चों के साथ दोस्ताना रवैया अपनाना चाहिए। किसी बच्चे के मन में कोई शंका हो, तो वह अपने माता पिता के पास आए और बेझिझक जानकारी हासिल करे। ऐसा न हो कि वह कोई बात अपने दोस्तों से पूछे और अधकचरी जानकारी पाए। हालांकि नर्गिस ने एक राज खोला है कि वे अपनी मां से सेक्स पर कभी खुलकर बात नहीं कर पाई। नर्गिस का कहना है कि दरअसल वे काफी पुराने विचारों की हैं।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button