International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

शोधकर्ताओं ने माउंट एवरेस्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा

2015_12image_17_49_346976855untitled-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
बीजिंग: चीन में किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है कि माउंट एवरेस्ट बीते 50 वर्षों से गर्म हो रहा है और इसके ईद-गिर्द के हिमखंड काफी तेजी से पिघल रहे हैं। ‘चाइनीज अकैडमी ऑफ साइंसेज, ‘हुनान यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड माउंट कूमोलांगमा स्नो लियोपार्ड कंसरवेशन सेंटर’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि 8,844 मीटर ऊंची इस चोटी में हिमखंड काफी तेजी से पिघल रहे हैं।

तिब्बत में माउंट एवरेस्ट को माउंट कुमोलांगमा कहा जाता है। इसके साथ ही इस शोध में यह भी कहा गया है कि एवरेस्ट के आसपास वन क्षेत्र बढऩे के साथ पारिस्थितिकी पर्यावरण बेहतर हो रहा है। पिछले महीने ‘इंस्टीट्यूट ऑफ तिब्बत प्लैट्यू’ की आेर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि तिब्बत दुनिया के सामने खड़े गंभीर परिदृष्य के मुख्य केंद्र में है क्योंकि यहां हिमखंड पिघल रहे हैं और प्राकृतिक आपदाएं मुंह बाए खड़ी हैं। सकारात्मक पहलू यह है कि तिब्बती पठार पर झीलों की संख्या और क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हुई है। एक किलोमीटर से अधिक के दायरे वाली झीलों की संख्या 2010 में बढ़कर 1,236 हो गई, जो 1970 के दशक में 1,081 थी।

Related Articles

Back to top button