International News - अन्तर्राष्ट्रीय

कोविड-19 लॉकडाउन के बाद मेलबर्न में फिर से खुले बार और रेस्तरां

कोविड-19 लॉकडाउन के बाद मेलबर्न में फिर से खुले बार और रेस्तरां

मेलबर्न (एजेंसी): कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के बाद मेलबर्न शहर में चार माह बाद बार और रेस्तरां दोबारा से खोले गये है जिससे नगरवासियों में काफी खुशी है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, शहर में सोमवार और मंगलवार को कोई नया संक्रमण या मौत दर्ज नहीं की गई, जिससे अधिकारियों के पास संक्रमण की दूसरी लहर घोषित न करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। यहां अगस्त की शुरूआत में 700 से अधिक दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे थे।

कई लोग प्रतिबंध हटते ही अपने पसंदीदा बार और खुदरा दुकानों में आधी रात ही पहुंच गए, जिससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली।

BREAKING : लीबिया के तारहुना में मिले 12 अज्ञात शव, जांच जारी

गौरतलब है कि नए नियमों के तहत 10 से अधिक लोगों के समूहों को बाहर इकट्ठा होने की अनुमति दी जाएगी। लोगों को अब अपने घरों से बाहर निकलने के लिए कोई कारण भी बताना नहीं पड़ेगा।

हालांकि विक्टोरिया के प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है और लोग सामाजिक दूरी का पालन करते रहें।

यह भी पढ़े:-  कोरोना संक्रमण से अबतक तीन करोड़ 27 लाख 19 हजार लोग ठीक हुए – Dastak Times

एंड्रयूज ने कहा, मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि नियम अभी भी लागू हैं और नियम आपके खिलाफ नहीं हैं, ये आपके लिए हैं। ऐसा इसलिए है कि आप इन चीजों को करना जारी रखें।

लगातार दो दिनों तक बिना किसी मामले के और मौत के बाद, विक्टोरिया राज्य में बुधवार को दो नए संक्रमण पाए गए और दो लोगों की मौत हुई।

विक्टोरिया, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अब तक कोरोनावायरस के 20,342 मामले दर्ज हो चुके हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

 

Related Articles

Back to top button