‘मिशन इंग्लैंड’ पर रवाना हुई टीम इंडिया टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद अब वन-डे सीरीज में भी इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ करने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच शुरू हो रही तीन मैचों की इस वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 12 जुलाई को खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के पास न सिर्फ इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका है, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करने का भी सही वक्त है।
टीम इंडिया के दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बेहद कम समय में काफी नाम कमाया है। हरियाणा के इस कलाई स्पिनर ने न सिर्फ टी-20 बल्कि वन-डे क्रिकेट में भी काफी प्रभाविति किया है। युजवेंद्र वन-डे में 50 विकेट पूरे करने से अब सिर्फ 7 विकेट दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने का उनके पास सुनहरा मौका है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बहुत जल्द वन-डे में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने वाले हैं। वन-डे में 10000 रन पूरे करने के लिए कोहली को अब सिर्फ 412 रन की दरकार है। ऐसे में कोहली इंग्लिश टीम के खिलाफ वन-डे सीरीज में जरूर यह उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे।
टीम इंडिया स्विंग स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार के लिए भी यह सीरीज काफी अहम है। भुवी वन-डे में अब तक 90 विकेट चटका चुके हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वह 10 विकेट लेते हैं तो वह 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शुमार हो जाएंगे।
बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना बहुत जल्द वन-डे में अपने 8000 रन पूरे करने वाले है। यह उपलब्धि हासिल करने के लिए रैना को सिर्फ 60 रन चाहिए, जो उनके लिए करना बेहद आसान होगा।
विराट कोहली की तरह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह भी वन-डे में 10000 रन पूरने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं। धोनी को 10000 रन पूरे करने के लिए अब सिर्फ 33 रन चाहिए। ऐसा करते ही दुनिया के 12वें और चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।