टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

भारतीय महिला हॉकी टीम दूसरे मैच में भी अर्जेंटीना से हारी

स्पोर्ट्स डेस्क : अपने अर्जेंटीना दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम को पहले मैच में 2-3 से मात मिली थी. अब दूसरा मैच भी अर्जेंटीना ने 2-0 से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की. अर्जेंटीना के लिये सिल्विना डिएलिया ने दूसरे और आगस्टिना अलबर्टारियो ने 54वें मिनट में गोल किये. भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर पाई. अर्जेंटीना की फॉरॅवर्ड लाइन ने पहले मिनट से दबाव बना दिया.

भारतीय टीम शुरू से डिफेंसिव हो गयी और आखिरी तक वो ऐसे ही रही. भारतीय डिफेंडरों की गलती से दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे मेजबान टीम ने गोल में बदल दिया. भारतीयों ने इसके बाद कोशिश की लेकिन अर्जेंटीना के मजबूत डिफेंस को नहीं भेद पाये. इस मैच के दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल नहीं हो सका चौथे क्वार्टर में आक्रामक हॉकी खेली गयी.

इसके बाद 54वें मिनट में भारत की डिफेंस में चूक से अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे आगस्टिना ने गोल में बदला. अर्जेटीना ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाने में बाजी मारी और यही निर्णायक रहा जबकि टीम इंडिया ने छोटी-छोटी गलतियां की.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button