सम्मेलन में भाग लेने मॉरीशस जायेगा सीएमएस छात्र दल
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस का 9 सदस्यीय दल अपनी प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान के नेतृत्व में मॉरीशस में आयोजित हो रहे ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन ऑन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल’ में प्रतिभाग करेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि छात्र दल के अलावा, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी भी इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं विश्व की बदलती परिस्थितियों एवं चुनौतियों पर सारगर्भित अभिभाषण देंगे। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन बदलते विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनमें समस्याओं का सकारात्मक समाधान खोजने, विश्लेषण दक्षता का विकास, टीम वर्क, सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग तथा विन-विन एटिट्यूट विकसित करने में मददगार साबित होगा। श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु मॉरीशस रवाना होने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र दल का नेतृत्व प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान करेंगी जबकि शिक्षिकाएं श्रीमती अर्चना बिहारी एवं श्रीमती सुमित भदौरिया डिप्टी टीम लीडर के रूप में मॉरीशस जायेगी। इसके अलावा, सी.एम.एस. के लीगल एडवाइजर श्री एस. एल. वैश्य मेन्टर के रूप में मॉरीशस जायेंगे। इस दल के छात्र सदस्यों में दिव्य ज्योत शुक्ला, कुशाग्र अरोड़ा, वंशिका वर्मा, सिदक सलूजा, अयान एवं शादाब शामिल हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में सी.एम.एस. छात्र दल ज्वलन्त विषयों पर केस स्टडी प्रस्तुत करेगा एवं शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेगा। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्र विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण सार्थक शिक्षा के माध्यम से ही विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के लक्ष्य को प्राप्त करना है।