व्यापार
सरकार की आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी कम करने की योजना: सिन्हा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मुंबई: वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाने की योजना बना रही है। सरकार समस्या में फंसे बैंक को उसी रूप से उबारना चाहती है जैसा कि एक्सिस बैंक के मामले में किया गया था। सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा, “हमने जैसा एक्सिस बैंक के मामले में किया था, उसी रूप से आईडीबीआई बैंक में बदलाव पर विचार किया जाएगा।” सरकारी स्वामित्व वाले कोष प्रबंधक यूटीआई के 1990 के दशक में संकट में घिरने के बाद इसे 3 अलग-अलग इकाइयों में विभाजित किया गया जिनमें से एक एक्सिस बैंक के रूप में सामने आया। इससे पहले इसका नाम यूटीआई बैंक था। वह विनिवेश लक्ष्य के पूरा नहीं होने तथा सरकार के पास उपलब्ध विकल्पों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।