फीचर्डराष्ट्रीय

सरकार ने काले धन को लेकर सात नामों का किया खुलासा!

supreme_courtनई दिल्ली। सरकार ने काले धन को लेकर सात नामों का खुलासा किया। इन सात नामों में डाबर इंडिया के पूर्व निदेशक प्रदीप बर्मन, राजकोट के सराफा कारोबारी पंकज चिमनलाल लोढिय़ा, गोवा की खनन फर्म टिंबलो प्राइवेट लिमिटेड और उसके पांच निदेशक राधा टिंबलो, चेतन टिंबलो, रोहन टिंबलो, अन्ना टिंबलो और माइल्का टिंबलो के नाम शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने जो हलफनामा दाखिल किया है, वह मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अगुआई वाले पीठ के सामने पेश किया जाएगा। इनमें बर्मन का नाम फ्रांसीसी अधिकारियों से मिला जबकि दूसरे नाम अन्य देशों से मिले। कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में सरकार ने कहा, ‘कई अन्य मामलों पर प्रगति हो रही है और उनमें शामिल लोगों का नाम सही समय पर उजागर किया जाएगा।’ इसमें कहा गया है कि सरकार विदेशों में काला धन जमा कराने वालों के नामों का खुलासा करने को लेकर प्रतिबद्घ है। मगर इसमें यह भी कहा गया है, ‘विदेशों में भारतीयों के सभी खाते भी अवैध नहीं होंगे और नागरिकों के मूल अधिकारों की अनदेखी नहीं की जा सकती।’

Related Articles

Back to top button