जीवनशैली

सर्दियों में होंटो का ऐसे रखे ख़याल

lips1_5820db833aab5मौसम सर्द हुआ नहीं की इसका अंदाजा हमारे होंठों को पहले ही लग जाता है| वे ठंडी और रूखी हवाओं के आगे शुष्क होकर फटने लगते है जो की देखने में काफी भद्दे दिखते है | आज जानेगे की घरेलु उपाय से सर्द मौसम में होंठों की हिफाज़त कैसे करे|

1 अपने होंठों पर देशी गाय का घी लगाये|

2 पिसी हुई इलायची में एक चमच मक्खन मिला ले और होंठों पर लगाए होंठ नहीं फटेंगे|

3 नारियल तेल अपने होंठों पर लगाए ये होंठों के प्राकृतिक चमक बरकरार रखेगी |

4 दूध की कलाई में गुलाब की पंखुड़ियां पीस लें और होंठों पर लगाए ये उपाय होंठों को नरम ,मुलायम और गुलाबी रंगत देगा|

5 होंठों पर शहद लगाये | 

Related Articles

Back to top button