स्पोर्ट्स

सवालों में घिरा अंबाती रायुडू का बोलिंग ऐक्शन


सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अंबाती रायुडू अपने बोलिंग ऐक्शन की वजह से मुश्किलों में पड़ सकते हैं। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में अंबाती ने गेंदबाजी की थी। इसमें उनके बोलिंग ऐक्शन पर सवाल उठे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 33 साल के पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर गेंदबाज अंबाती को अब टेस्टिंग से गुजरना होगा जो अब से 14 दिन के बीच होगी। ऐक्शन की शिकायत वाली रिपोर्ट भारतीय टीम मैनेजमेंट को मिल गई है, जिसमें सवाल उठे हैं कि क्या उनका ऐक्शन वैध है। लेकिन भारत और अंबाती के लिए राहत की बात यह है कि टेस्टिंग का नतीजा आने तक अंबाती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते रह सकते हैं। गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में अंबाती से 2 ओवर्स में गेंदबाजी करवाई गई थी। इसमें उन्होंने 13 रन दिए थे, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। मैच में अंबाती शून्य पर आउट भी हो गए थे। यह मैच भारत 34 रनों से हार गया था। आंध्र प्रदेश का यह बल्लेबाज अब तक 46 वनडे मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने 1447 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 121 गेंदें फेंकी हैं। इसमें उन्हें 3 विकेट मिले हैं।

Related Articles

Back to top button