स्पोर्ट्स

साइना को है विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिट होने की उम्मीद

saiनई दिल्ली: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को यकीन है कि इंडोनेशिया के जकार्ता में 10 अगस्त से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप से पहले वह कंधे के दर्द से निजात पाकर पूरी तरह फिट हो जाएगी। साइना ने कहा कि कंधे में थोड़ा दर्द है। मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाउंगी। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना को हमेशा विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझना पड़ता रहा है। 2 साल पहले उसके पेट में गड़बड़ थी और 2009 में चेचक की वजह से वह नहीं खेल सकी थी। इस साल की शुरूआत में साइना को मार्च में आल इंग्लैंड चैम्पियनशिपप के दौरान कंधे में दर्द पैदा हो गया। वह टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी । विश्व चैम्पियनशिप में साइना क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा सकी है । दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना इंडोनेशिया में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। इस सत्र में उसने सैयद मोदी ग्रां प्री और इंडिया सुपर सीरिज जीती है। साइना अपने अभियान की शुरूआत दूसरे दौर में करेगी जिसमें उसका सामना हांगकांग की चिउंग एंगान यि और एस्तोनिया की केटी टोलमोफ के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। इसके बाद वह जाान की ताकाहाशी से भिड़ सकती है। यह बाधा पार करने पर उसका सामना चीन की वांग यिहान से हो सकता है।

Related Articles

Back to top button