इन दिनों जहां भारत में निपाह वायरस का कहर बरपा पड़ा है. वहीं यूएस में एक ऐसा कीड़ा मिला है. जिसको छूने पर इंसान की मौत हो जाती है और उसकी उल्टी भी इतनी खतरनाक है कि मनुष्य के शरीर को खराब कर सकती है.
लोगों को हिदायत दी जा रही है कि जब भी इस तरह का कीड़ा दिखे तो उसे कुछ न करें और सीधे इमरजेंसी हेल्पलाइन को सूचित करें. हालांकि अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस कीड़े के बारे में कितनी सच्चाई सामने आई है या फिर ये सिर्फ एक वायरल खबर है.यूएस के साउथ फ्लोरिडा में मिले कीड़े का नाम है ‘न्यू गुनिया फ्लैटवॉर्म’.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी गिनती संसार के सबसे खतरनाक जीव में की जाती है. बताया जा रहा है कि यह कीड़ा न केवल इंसान के शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि पेड़-पौधों को भी बर्बाद कर सकता है. इस कीड़े की खोज मई 2015-16 के मध्य में हुई थी. इसकी खोज को लेकर दो अलग-अलग राय हैहाल ही में ऐसा कीड़ा फ्लोरिडा के मियामी में देखा गया है.