साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाएंगे डॉ. काशी नाथ
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
वाराणसी: जाने-माने हिंदी साहित्यकार डॉ. काशीनाथ सिंह ने सरकार पर कलबुर्गी हत्या कांड में लेखकों के विरोध का माखौल उड़ाने एवं दादरी कांड में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आज साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने की घोषणा की। सिंह ने आज बताया कि कन्नड़ भाषा के जानेमाने लेखक एम. एम. कलबुर्गी की हत्या के मामले में लेखकों के लगातार विरोध को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है और उल्टे मखौल उड़ा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के दादरी की घटना को भी सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। इससे लगता है कि सरकार लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों को नजरअंदाज कर रही है।
उन्होंने कहा कि भारत जैसे बहुलतावादी देश के लिए किसी भी सरकार का ऐसा व्यवहार उचित नहीं कहा जा सकता है। देश को एक रंग में रंगने की कोशिश बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। सरकार के इस तरह के रवैये के विरोध में सिंह ने आज साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि कलबुर्गी हत्या मामले में लेखकों द्वारा विरोध स्वरूप साहित्य आकादमी पुरस्कार लौटाना शुरू किया तो उन्हें लगा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी, लेकिन वह चुप रही और जब बोली तो लेखकों का अपमान किया गया।