स्पोर्ट्स

सिडनी में धाकड़ पारी खेलने के पंत ने तुरंत बाद मां के लिए लिखा बर्थडे पोस्ट

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने आज अपनी धाकड़ नाबाद शतकीय पारी खेल कर मां को सबसे बेहतरीन तोहफा दिया। पंत की मां का आज जन्मदिन है और उन्होंने एक अच्छे बेटे की तरह मैच के तुरंत बाद अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देने नहीं भूले। उन्होंने काफी इमोशनल लाइन अपनी मां के लिए लिखीं। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों की बातें लिखीं..

New Delhi : भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने आज अपनी धाकड़ नाबाद शतकीय पारी खेल कर मां को सबसे बेहतरीन तोहफा दिया। पंत की मां का आज जन्मदिन है और उन्होंने एक अच्छे बेटे की तरह मैच के तुरंत बाद अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देने नहीं भूले। उन्होंने काफी इमोशनल लाइन अपनी मां के लिए लिखीं। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों की बातें लिखीं..  पंत ने लिखा – हैप्पी बर्थडे मां। आप ही वो इंसान हैं जिन्होंने हर हाल में मेरा साथ दिया और मेरे पीछे खड़ी रहीं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मुझे आज भी याद है जब आप मेरे लिए, मेरे मैच और प्रैक्टिस के लिए इतना ट्रावल करती थीं। धन्यवाद उस परेशानी को झेलने के लिए। लव यू और एक बार फिर हैप्पी बर्थडे। ( Happy birthday mom 🎂🎂🎂. You are the person who is always behind me no matter what . I love you so much . I still remember the time when you used to travel with me for my practices and matches . Thanku for taking all the stress of mine and making it yours can’t even express my feelings in words . Love you and happy birthday once again 🎂🎂🤗😘)    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी नें भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नाबाद शतकीय पारी से सबको चौंका दिया है। साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक मारा है। बता दें कि ऐसा कर के वो इकलौते भारतीय और एशियन विकेटकीपर बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया हो। साथ ही साथ भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा है।  बता दें कि साल 2006 में माही ने पाक के खिलाफ फैसलाबाद में 148 रन बनाए थे। अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने वाले विकेटकीपर एबी डिविलियर्स रहे हैं। उन्होंने साल 2012 में 169 रन बनाए थे। बता दें कि ऋषभ पंत ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाया हो।पंत ने लिखा – हैप्पी बर्थडे मां। आप ही वो इंसान हैं जिन्होंने हर हाल में मेरा साथ दिया और मेरे पीछे खड़ी रहीं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मुझे आज भी याद है जब आप मेरे लिए, मेरे मैच और प्रैक्टिस के लिए इतना ट्रावल करती थीं। धन्यवाद उस परेशानी को झेलने के लिए। लव यू और एक बार फिर हैप्पी बर्थडे। ( Happy birthday mom 🎂🎂🎂. You are the person who is always behind me no matter what . I love you so much . I still remember the time when you used to travel with me for my practices and matches . Thanku for taking all the stress of mine and making it yours can’t even express my feelings in words . Love you and happy birthday once again 🎂🎂🤗😘)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी नें भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नाबाद शतकीय पारी से सबको चौंका दिया है। साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक मारा है। बता दें कि ऐसा कर के वो इकलौते भारतीय और एशियन विकेटकीपर बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया हो। साथ ही साथ भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा है।

बता दें कि साल 2006 में माही ने पाक के खिलाफ फैसलाबाद में 148 रन बनाए थे। अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने वाले विकेटकीपर एबी डिविलियर्स रहे हैं। उन्होंने साल 2012 में 169 रन बनाए थे। बता दें कि ऋषभ पंत ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाया हो।

Related Articles

Back to top button