ज्ञान भंडार

सिवनी में नवरात्र के जुलूस पर पथराव के बाद धारा 144 लागू, पूरे शहर में दहशत

एजेन्सी/  Communal-Tension-in-Seoniसिवनी में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पूरे इलाके में 24 घंटे बाद भी तनाव के हालात बने हुए है. दो पक्षों के बीच पथराव और कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगा रखी है.

सिवनी में शुक्रवार दोपहर को चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष के मौके पर एक जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस के शुक्रवारी बाजार पहुंचते ही अचानक पथराव होने लगा. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. उपद्रवियों ने शहर में कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए बलप्रयोग करना पड़ा.

शुक्रवार देर रात को शहर में बढ़ते तनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई. पूरे शहरी इलाके में दूसरे जिलों से आए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं, कलेक्टर और एसपी लगातार शहर में गश्त कर हालात पर नजर रखे हुए है.

सिवनी में पिछले छह महीने में कई बार हालात बिगड़े है. इस दौरान शहर में कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था. ऐसे में हालात ज्यादा न बिगड़े इसके लिए आईजी भी खुद सिवनी पहुंच रहे हैं.

Related Articles

Back to top button