सीआईआई कारोबारी विश्वास सूचकांक में वृद्धि
नई दिल्ली (एजेंसी)। (बीसीआई) में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वृद्धि दर्ज की गई। आलोच्य अवधि में सूचकांक बढ़कर 54.9 पर पहुंच गया जो एक तिमाही पहले 45.7 पर था। 174 उद्योग सदस्यों के जवाबों पर आधारित इस परिदृश्य सर्वेक्षण में 58 फीसदी ने कहा कि 2०13-14 की तीसरी तिमाही में उनकी बिक्री अधिक रह सकती है। 53 फीसदी कंपनियों ने कहा कि उनका निर्यात अधिक रह सकता है जबकि एक तिमाही पहले यह बात 49 फीसदी कंपनियों ने कही थी। परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था से आने वाले सकारात्मक संकेतों से जिसके कारण हमारा निर्यात बेहतर हो रहा है और चालू खाता घाटा कम हो रहा है हमें यह भरोसा हो रहा है कि घरेलू अर्थव्यवस्था की सुस्ती ने दूसरी तिमाही में निचला स्तर छू लिया है और आगे यह ऊपरकी ओर बढ़ेगी।’’ उन्होंने कहा ‘‘विकास दर कम रहने के कारण कर वसूली घटने और विनिवेश के लक्ष्य से पीछे रह जाने के कारण वित्तीय घाटा बढ़ने के जोखिमों के प्रति हमें सावधान रहना होगा।’’ सर्वेक्षण में 42 फीसदी कंपनियों ने कहा कि 2०13-14 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर 4.5-5.०० फीसदी रह सकती है।