उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, रोजगार सेवकों व शिक्षा मित्रों सहित इन कर्मचारियों को दी सौगात

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा वर्करों (ग्रामीण एवं शहरी) और आशा संगिनी, चौकीदारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं, रोजगार सेवकों, प्रांतीय रक्षक दल, रसोइया, शिक्षा मित्रों और अंशकालिक अनुदेशकों को बड़ी सौगात दी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे इन कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट में गांवों में काम कर रहे इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज विधानसभा में 7301.5 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों पर खासा फोकस किया गया है और इन क्षेत्रों में अरसे से कार्य कर रहे कर्मचारियों को हर सरकार से मानदेय वृद्धि की आस थी, लेकिन उनकी यह आस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया।

इससे सरकार को करीब सात सौ करोड़ रुपए अतिरिक्त रूप से खर्च करने पड़ेंगे और करीब छह करोड़ कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Back to top button