सीजीएल-2016 का परीक्षा पैटर्न बदला
परीक्षा पैटर्न में यह बदलाव आयोग की अन्य परीक्षाओं में लागू किया जा सकता है। इस संबंध में जल्द आदेश जारी हो जाएगा। इसके बाद परीक्षा तिथि में बदलाव भी होगा। इस परीक्षा में पूरे देश में 35 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अकेले मध्य क्षेत्र में ही सीजीएल-2016 के लिए 7.88 लाख आवेदन आए हैं। इतना ही नहीं सीजीएल परीक्षा में अब साक्षात्कार हटाकर लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
एसएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीजीएल 2016 में केंद्र सरकार की ओर से नया पद असिस्टेंट आडिटर शामिल किए जाने के बाद इसके लिए एक नया चौथा प्रश्नपत्र-फाइनेंस एवं इकोनॉमिक्स को टियर-टू में शामिल किया है।
टियर-वन की परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप होगी। क्वालीफाइंग किए जाने पर पहले चरण के अंक को चयन में शामिल नहीं किए जाने पर नकल पर रोक लग सकेगी। पहले चरण में स्क्रीनिंग होने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा को ऑनलाइन किए जाने से नकल पर लगाम लगेगी।