पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जहां भाजपा से लोहा लेने के लिए जद (यू) और राजद का मन मिलने की बात कर रहे हैं, वहीं इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर इन दोनों दलों के बीच घमासान जारी प्रतीत होता है। लालू प्रसाद के अपने विधायकों के साथ कल बैठक किए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों का दावा किए जाने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हल्के अंदाज में लेते हुए खारिज कर दिया। रघुवंश के उक्त दावे पर नीतीश ने आज यहां कहा कि वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को राजद और जद (यू) के बीच सीटों के बंटवारे के पैमाने के तौर नहीं लिया जाना चाहिए बल्कि इसके लिए पार्टी की जमीनी स्तर पर पकड़ को पैमाना माना जाना चाहिए। रघुवंश के राजद के लिए 145 सीटों की मांग किए जाने पर नीतीश ने उसे हल्के अंदाज में लेते हुए चुटकीले अंदाज में कहा कि 145 क्यों, पूरी 243 सीटें उपलब्ध हैं। उसे सभी सीटों पर चुनाव लडऩा चाहिए।