ज्ञान भंडार
सुनिधि के गानों पर डांस करेंगे टाइगर श्राफ


– छोटी सी उम्र में ही अपने सुरों से पहचान बना लेने वाली सिंगर सुनिधि चौहान मंगलवार शाम जयपुरवासियों को थिरकने पर मजबूर करेंगी।
– वे बॉलीवुड हिट नंबर्स पर अपने सुर लगाएंगी तो उनका साथ देने एक्टर टाइगर श्राफ रहेंगे।
– टाइगर श्राफ को डांसिंग स्टार माना जाता है। वे असल में इसीलिए ही यहां आ रहे हैं।
– सुनिधि गाना गाएंगी और टाइगर श्राफ करेंगे डांस।
– जयपुर की जनता होगी इस आयोजन के खास मेहमान।