सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को करोडों रुपये का नुकसान
मुंबई : आमदनी के मुकाबले व्यय ज्यादा बढऩे के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 30 जून को समाप्त तिमाही में 576.76 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 599.81 करोड़ रुपये तथा इस साल 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 591.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
बैंक ने आज यहाँ निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की। उसने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आमदनी 3.12 प्रतिशत बढ़कर 6,870.78 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 6,662.68 करोड़ रुपये रही थी। हालाँकि, इस दौरान उसका कुल व्यय 6,076.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,420.09 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य तिमाही में उसकी परिसंपत्ति की गुणवत्ता और खराब हुई है।
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) गत 31 मार्च के 17.81 प्रतिशत से बढ़कर 18.23 प्रतिशत पर पहुँच गयी। शुद्ध एनपीए भी 10.20 प्रतिशत से बढ़कर 11.04 प्रतिशत पर पहुँच गया। एनपीए तथा अन्य मदों में 1,269.02 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के कारण बैंक को नुकसान हुआ है। इस दौरान ब्याज से प्राप्त आय 4,290.94 करोड़ रुपये से घटकर 3,559.11 करोड़ रुपये रह गयी। खुदरा तथा थोक बैंकिंग कारोबार से बैंक की आमदनी घटी है जबकि ट्रेजरी कारोबार से प्राप्त आय में इजाफा हुआ है।