बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी खुलने के कुछ मिनटों में ही काफी नीचे गिर गए। जहां बीएसई का सेंसेक्स 223 अंक गिरा, वहीं एनएसई के निफ्टी में भी 69 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। अमेरिकी और एशियाई बाजार की कमजोरी के कारण ऐसा देखने को मिला।
दिन- बुधवार 06 सितंबर 2017, का राशिफल जानें किन-किन राशियों का होगा आज भाग्योदय
सेंसेक्स 32 हजार के स्तर से नीचे गिरकर 31586 पर कारोबार करते हुए देखा गया। वहीं निफ्टी 9882 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सूचकांक 107.30 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 31,809.55 पर बंद हुआ था।
इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां
रुपये में दिखी गिरावट, सन फॉर्मा पर दिखा असर
रुपया भी 10 पैसे की गिरावट के साथ 64.18 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। कारोबार में इस तेज गिरावट का बड़ा नुकसान सन फार्मा को हुआ है। कंपनी के शेयरों में 3 पर्सेंट की गिरावट आई है। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी के शेयर भी 1 फीसदी गिरे हैं।