![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/sonal_650x488_41463457412.jpg)
नई दिल्ली: यूं तो फिल्मी सेलिब्रिटी के कई फैन्स होते हैं, जो उनके पीछे पागल होते हैं। ऐसा ही कोई एक फैन फिल्म ‘जन्नत’ की एक्ट्रेस सोनल चौहान का दीवाना है, जो हमेशा सोनल को लाल गुलाब भेजता है, वो भी हजारों की संख्या में।
![](http://i.ndtvimg.com/i/2016-05/sonal_650x400_71463457426.jpg)
सोनल का एक फैन उनके पीछे पागल है। सोनल इंस्टाग्राम पर कई बार इस फैन की चर्चा कर चुकी हैं। अभी हाल ही में सोनल ने इंस्टाग्राम पर फूलों के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह लाल गुलाब के फूलों से घिरी नजर आ रही हैं।
![](http://i.ndtvimg.com/i/2016-05/sonal_650x400_41463457481.jpg)
सोनल तस्वीर के साथ लिखती हैं कि ‘8 हजार लाल गुलाब… और मैं अभी तक नहीं जानती कि तुम कौन हो।’ इससे पहले भी सोनल इसी तरह गुलाबों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर चुकी हैं।
हालांकि, सोनल को इस फैन के बारे में खुद ही कुछ नहीं पता है, लेकिन जब भी उनका यह फैन लाल गुलाब भेजता है। सोनल यूं ही इंस्टाग्राम पर गुलाबों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपने उस अंजाने फैन को शुक्रिया कहती हैं।