मनोरंजन

टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी की हुई ऐसी बुरी हालत, तस्वीरे देखकर रो पड़ेंगे आप!!

दोस्तों बॉलीवुड फिल्मे तो लोगो को पसन्द आती ही है, साथ ही हमारी टेलीविजन की दुनिया में बहुत सारे मशहूर सीरियल भी हुये है! जो लोगों को काफी पसन्द आये है! इन सीरियलों में किरदार निभाने वाले अभिनेता-अभिनेत्रियों की सराहना करने योग्य है! ऐसे तो बहुत बड़ी लिस्ट हिट सीरियलों की है, लेकिन इन्ही में से आज हम बात करने जा रहे है, टीवी जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्री ”दिव्यांका त्रिपाठी” की-

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दिव्यांका इस फोटो में एक बोरे में बंद नजर आ रही हैं!

लेकिन इनकी यह तस्वीर रियल लाइफ की नहीं बल्कि उनके टीवी सीरियल ”ये है मोहब्बतें” के सेट की हैं! इनका यह सीरियल इतना हिट है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि BARC इंडिया की टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है! खबरों की माने, तो यह तस्वीर उस एपिसोड की है, जब इन्हें सिम्मी और प्रमा किडनैप कर लेती हैं! दिव्यांका किसी तरह गुंडों से पिहू को बचाने की कोशिश करती हैं! इस एपिसोड में इन्हें गुंडे जहर का इंजे

क्शन दे देते हैं और इन्हें लकवा मार जाता है!

आपको बता दें, कि सीरियल ”ये हैं मुहब्बतें” में इनकी साथ अभिनय करने वाली अपूर्वा सिंह ने हाल ही में दिव्यांका के बारे में कहा, कि वह बहुत ही अच्छी हैं! जब मैं पहली बार इनके साथ शूट कर रही थी! तो बहुत घबराई हुई थी

लेक्स होने को कहा, वह बहुत विनम्र स्वाभाव की हैं!

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दिव्यांका राजीव खंडेलवाडल के टीवी चैट सीरियल ”जज्बात” में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा के बारे में बात करते हुए रो पड़ी! 

Related Articles

Back to top button