स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप : चारो पुरुष खिलाड़ी हारे
अल फुजाइराह। आईबीएसएफ स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप के अंडर-21 वर्ग में देश के मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीदों पर शुक्रवार को पानी फिर गया। शुरुआती चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरुष वर्ग में हिस्सा ले रहे चारों भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसी के साथ स्नूकर चैम्पियनशिप से भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। टूर्नामेंट के 32वें चरण में आशुतोष फड़ी इशप्रीत सिंह चड्ढा और ध्वज हरिया अपने-अपने मैच हार गए जबकि शैल नायर को 31वें राउंड में हार का मुंह देखना पड़ा। ग्रुप चरण में अपने सारे मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर रहे चड्ढा ने आस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी रायन थॉमरसन को कड़ी टक्कर दी। चड्ढा पहला फ्रेम जीतने में सफल रहे लेकिन थॉमसन ने वापसी करते हुए अगले दो फ्रेम जीतकर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। चड्ढा ने चौथा फ्रेम जीतकर मैच को बराबर किया लेकिन पांचवां और छठा फ्रेम जीतकर थॉमरसन एक बार फिर 4-2 की बढ़त बना ली। इसी समय चड्ढा ने अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार करते हुए सातवां और आठवां फ्रेम जीतकर मैच को निर्णायक फ्रेम तक खींच ले गए। हालांकि वह आखिरी और निर्णायक फ्रेम जीतने में असफल रहे। अब महिला वर्ग में भारत की तरफ से केवल कीरत भंडाल ही इस प्रतियोगिता में रह गईं हैं। शनिवार को वह थाईलैंड की अमोर्नराट उवाडुवांग के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी।