राष्ट्रीय

स्मार्टफोन है या कवच…गोली भी नहीं कर पाई असर!

smartphoneकॉर्पस क्रिस्टी। आपने अमिताभ बच्चन की वो फिल्म देखी होगी, जिसमें उन्हें सीने पर गोली लगती है, फिर भी वो अगले ही पल खड़े हो जाते हैं और सीने से लगी ताबीज को निकालते हुए उसे ऊपर वाले की दुआ करार देते हैं। होता कुछ यूं है कि गोली उस ताबीज में फंस जाती है और वो बच जाते हैं। पर ये वाला काम असल में अगर कोई फोन कर दे तो?

अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एक युवक ने वीडियो बनाया है। जिसमें दिखाया है कि एचटीसी का स्मार्टफोन इतना मजबूत होता है, कि उस फोन की स्क्रीन .22 कैलिबर की गोली झेल जाए।

स्मार्टफोन है या कवच...गोली भी नहीं कर पाई असर!

वीडियो में दिख रहा है कि कॉर्पस क्रिस्टी शहर में युवक अपने एचटीसी फोन को सामने रखता है। वो पूरी तरह से काम कर रहा होता है। और उसके बाद वो अपनी .22 कैलिबर की हैंडगन निकालते हैं। वो गोली मारता है और गोली फोन से टकराती है।

आश्चर्यजनक रूप से गोली सीधे फोन के स्क्रीन से लड़ने के बावजूद उस पार नहीं कर पाती। वो बगल की तरह निकल जाती है। इस वीडियो को युवक ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल दिया, और देखते ही देखते उसका ये वीडियो वायरल हो गया।

Related Articles

Back to top button