उत्तर प्रदेश

स्वच्छता पर्यावरण की बुनियाद – ले.कर्नल नन्दा बल्लभ

100 बटालियन, एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण  शिविर 

वाराणसी । ‘‘  स्वच्छता पर्यावरण की बुनियाद है। स्वच्छता के आभाव में हम बेहतर प्र्यावरण की कल्पना नहीं कर सकते है। यह हमारा विचार नहीं, हमारी आदत बने। स्वस्थ्य भारत की कल्पना ,स्वच्छ भारत का अभियान बने। इस दिशा में कैडेट महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है। टीकाकरण अभियान में कैडेट सहयोग करें, यह अभियान स्वस्थ्य भारत की नीव मजबूत करेगा।’’ उपरोक्त बातंे नेशनल इंटर कालेज, पिंडरा में, 100 बटालियन, एनसीसी के संयुक्त वार्षिक शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर कैडेटो केा सम्बोधित करते हुये कैम्प कमांडेंट कर्नल बहादुर सिंह ने कही। दस दिवसीय शिविर के कार्यक्रमों का विवरण देते हुये आपने कैडेटो से कहा – ‘‘ ड्रील , हथियार की सिखलाई, मानचित्र अध्ययन के साथ साथ विशिष्ट व्यक्तियों के व्याख्यान तथा शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के लिये आपको विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के दौर से गुजरना होगा। ‘ ब ‘ और ‘ स ’ प्रमाण पत्र की तैयारी पर हम विशेष रूप से केंद्रित होगें। 
सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से कैडेटो को सर्तक करते हुये आपने कहा -‘‘ हमारा जागरूक रहना हमारे सुरक्षा की गारंटी होगी। यह कार्य सबके सहयोग से ही संभव होगा। हमें शिविर में आने जाने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रखनी होगी। किसी भी दुर्घटना से बचने के लिये आपने कैडेटो को प्रतिबन्धीत क्षेत्रो से दूर रहने को कहा – साथ ही शिविर से बिना अपने अधिकारियों के इजाजत के बाहर जाने के बारे में सर्तक किया।‘‘ इस अवसर पर कांटीजेंट कमांडर, उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय, कर्नल बहादुर सिंह ने कैडेटो से कहा -‘‘ शिविर के अन्र्तगत ही गणतंत्र दिवस परेड हेतु छात्र सैनिकों का चयन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस परेड हमारी एकता और अनुशासन का अनुपम उदाहरण है। इस परेड में शामिल होना एक कैडेट का सबसे बडा सपना होता है।’’ इस अवसर पर कैप्टन ओपी सिंह, ले. अरूण कुमार, फस्र्ट आफिसर एल बी सिंह, थर्ड आफिसर शिव चन्द्र यादव, सूबेदार मेजर राजेन्द्र प्रसाद तथा पीआई स्टाफ मौजूद थे। शिविर अट्ठारह से प्रारम्भ होकर सताईस सितम्बर को समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button