स्वाती मालीवाल बोलीं ‘सप्ताह में एक दिन दिल्ली को दें गृहमंत्री’


आयोग ने केंद्रीय गृहमंत्री को बताया कि उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच तालमेल न होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है।
आयोग ने राजनाथ सिंह से मांग की है कि वे दिल्ली की जनता के लिए सप्ताह में एक दिन का समय निकालें व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लें।
दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रति जवाबदेह है। उसे जनता के प्रति भी जवाबदेह बनाया जाए। ‘हिम्मत’ ऐप्लीकेशन पर हजारों शिकायतें आने के बाद भी महज कुछ मामलों पर ही कार्रवाई हुई। इस मुद्दे पर उन्हें दिल्ली पुलिस से जवाब मांगना चाहिए।
स्वाति ने सुझाव दिया कि निर्भया फंड का प्रयोग देशभर के पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी व फोरेंसिक लैब बनाने में प्रयोग हो। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा पर टास्क फोर्स गठित कर रखी है, लेकिन पिछले दिनों बच्चियों से रेप मामलों के बाद भी इसकी बैठक नहीं बुलायी गयी। टास्क फोर्स की महीने में कम से कम एक बार बैठक होनी चाहिए।