नई दिल्ली: मोदी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद शुक्रवार को भी संसद में गतिरोध खत्म नहीं हुआ. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. राज्यसभा में भी हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जबकि लोकसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, वेणगुपाल और वीरप्पा मोइली ने ललित मोदी और व्यापम के मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव रखा, जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया. विपक्षी नेता लगातार सदन में नारे लगा रहे हैं. कांग्रेसी सांसदों ने सदन में प्लेकार्ड दिखाए, जिस पर स्पीकर ने आपत्ति जताते हुए प्लेकार्ड नीचे करने को कहा. उन्होंने सांसदों को कहा कि प्लेकार्ड दिखाना संसद के नियमों के खिलाफ है. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला और कहा, ‘कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. क्या लोकसभा लाचार है?’