हरियाणा में अनूठा ब्यूटी कॉन्टेस्ट, रैंप पर चलेंगी गायें
एंजेंसी/ भारतीय नस्ल की गायों को बचाने और उनकी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने एक खास पहल की है. हरियाणा सरकार, देसी नस्लों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के रोहतक में ‘देसी गौवंश सौंदर्य प्रतियोगिता’ करा रही है. दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानि आज 7 मई को एक फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देसी गाय रैंप पर चलेंगी.
हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेरी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की इस पहल के तहत हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से 600 गौवंश शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम के तहत 18 से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. गायों को बचाने और उनकी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी होगा जिसमें हरियाणा, साहीवाल, राठी, गिर, थारपारकर व बिलाही नस्ल की गायशामिल होंगी.
धनखड़ के अनुसार, इन गौवंश में 50 जवान सांडों सहित 40 बैलों के जोड़े, 40 बछड़े, 100 से ज्यादा बिना दूध वाली गाय शामिल होंगी. बहुअकबरपुर गांव के अंतरराष्ट्रीय भारतीय पशु विजन एवं अनुसंधान संस्थान में ही स्टेट लेवल की देसी गौवंश सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.