दस्तक टाइम्स /एजेंसी
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा हवाई अड्डे पर बिना जांच के प्रवेश करने वाले वीवीआईपी लोगों की सूची में अपने नाम को सफेद पट्टी लगाकर मिटाने के लिए प्रत्येक हवाई अड्डे पर जाने की योजना बना रहे हैं। वाड्रा ने फेसबुक पर फिर आज पोस्ट किया और कहा कि वह बार-बार अपना नाम इस सूची से हटाने का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन सरकार उनका नाम इस सूची से नहीं हटा रही है। उनका कहना था कि यदि सरकार नहीं मानती है तो उन्हें प्रत्येक हवाई अड्डे पर जाकर अपना नाम मिटाने का काम करना होगा। इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने उन्हें कहा है कि वाड्रा अपना अनुरोध लिखकर भेज दें, उनका नाम वीआईपी लिस्ट से हट जाएगा। शर्मा ने कहा कि उन्हें वाड्रा की तरफ से कोई लिखित अनुरोध नहीं मिला है और जैसे ही उन्हें इस तरह का कोई अनुरोध पत्र मिलेगा, वह उनका नाम इस सूची से हटा देंगे। श्रीमती गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा ने शनिवार को कहा था कि वह वीवीआईपी या वीआईपी नहीं है, इसलिए इस सूची से उनका नाम हटाया जाना चाहिए।