फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

सोने के भाव में गिरावट, चांदी भी 320 रुपये पर लुढ़की

वैश्विक बजार में नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और भाव 80 रुपये कमजोर होकर 29450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सुस्त औद्योगिक मांग के कारण चांदी भी 320 रुपये लुढ़ककर 39180 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

वीवो के इस फोन में होंगे 5 कैमरे, हो सकता है ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर

सोने के भाव में गिरावट, चांदी भी 320 रुपये पर लुढ़कीसोना बाजार पर घरेलू मांग में नरमी ओर आभूषण निर्माताओं की ओर से उठाव कम रहने का असर दिखा। वैश्विक स्तर पर डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का महत्व घटने से भी इसकी कीमतें प्रभावित हुईं। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की खराब मांग के कारण चांदी की कीमतें कमजोर हुईं।

वैश्विक बाजार में सिंगापुर में सोना 0.16 फीसदी गिरकर 1266.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.36 प्रतिशत उतर कर 16.63 डॉलर प्रति औंस रही।

अभी-अभी: इस महिला डॉक्टर ने पेश की मिसाल, अपनी डिलीवरी रोक कर की प्रेग्नेंट महिला की मदद

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 80-80 रुपये की गिरावट रही और इनमें भाव क्रमश: 29450 रुपये और 29300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए । सोना कल 120 रुपये गिरा था।

गिन्नी 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही। चांदी हाजिर 320 रुपये टूटकर 39180 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 310 रुपये फिसलकर 38275 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी। चांदी सिक्का (लिवाल) 72 हजार रुपये प्रति सैकड़ा तथा (बिकवाल) 73 हजार रुपये के कल के पिछले स्तर पर टिका रहा।

 
 

Related Articles

Back to top button