Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेश
हेमा के खिलाफ प्रचार करूंगा : अमर सिंह

लखनऊ । राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता अमर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी उनकी अच्छी दोस्त हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में वह उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे।हाल ही में रालोद में शामिल हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने कहा कि हेमा उनकी अच्छी मित्र हैं लेकिन जयंत चौधरी उनके बेटे हैं। धर्मयुद्ध में हरदम दृढ़ता से पक्ष लेना पड़ता है। सिंह ने कहा कि जिस तरह अर्जुन को भीष्म पितामह और अपने गुरु द्रोण से लड़ाना पड़ा था उसी तरह वह भी अपने बेटे के लिए मित्र से लड़ेंगे।सिंह ने कहा कि यह लड़ाई उनके लिए धर्मयुद्ध जैसी है इसलिए वह और जयाप्रदा रालोद नेता जयंत के लिए हेमा मालिनी के खिलाफ प्रचार करेंगे।गौरतलब है कि अपने जमाने की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मथुरा लोकसभा सीट पर जयंत के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।