स्पोर्ट्स

होलकर स्टेडियम में बरकरार रहा टीम इंडिया का ये खास RECORD

virat-team-12-10-2016-1476241526_storyimageभारत की न्यूजीलैंड पर तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत के साथ होलकर स्टेडियम में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो बरकरार रहा। ये रिकॉर्ड है किसी भी प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इस स्टेडियम में भारत पिछले 10 साल के दौरान लगातार पांच मुकाबले जीत चुका है जिनमें चार वनडे मैच शामिल हैं। भारत ने तीसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे ही दिन मंगलवार को होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 321 रन से हराया और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर देशवासियों को विजयादशमी का तोहफा दिया।

यह मुकाबला इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला टेस्ट मैच था जो भारत की जीत के कारण स्थानीय दर्शकों के लिए खासतौर पर यादगार बन गया। करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है। दशक भर में इस स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो और वेस्ट इंडीज व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक वन डे मैच खेला है और इन चारों में उसने जीत दर्ज की।

वैसे इंदौर में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ अब तक जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को खत्म टेस्ट से करीब 28 साल पहले मध्यप्रदेश के इस प्रमुख शहर में भारत के साथ वनडे मैच खेला था और उसमें भी उसे हार झेलनी पड़ी थी।

दोनों देशों की यह भिड़ंत नेहरू स्टेडियम में 15 दिसंबर 1988 को खेले गए वनडे मैच में हुई थी, जब दिलीप वेंगसरकर की अगुवाई वाली मेजबान टीम ने जॉन राइट की अगुवाई में आयी मेहमान टीम को 53 रन से हराया था। नेहरू स्टेडियम की हालत खराब होने के कारण इसमें साल 2001 में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन बंद कर दिया गया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबले एमपीसीए के होलकर स्टेडियम में खेले जाने लगे।

 
 
 

Related Articles

Back to top button