स्पोर्ट्स

साइना फिल्म : लखनऊ का ये पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी निभा रहा है पी.कश्यप का रोल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की आने वाली बायोपिक साइना 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साइना की इस बायोपिक में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने साइना का किरदार निभाया है वही उनके पति पी. कश्यप का किरदार लखनऊ के पूर्व बैडमिंटन विजेता प्लेयर ईशान नकवी निभा रहे है.

ईशान के मुताबिक, साइना की बायोपिक की शूटिंग की शुरुआत हुई तो वो इस बायोपिक में स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर शामिल हुए थे ताकि इस बायोपिक के डायरेक्टर अमोल गुप्ता को बैडमिंटन की ट्रेनिंग से जुड़े कई बातों को समझा पाये. उस टाइम उन्होंने श्रद्धा कपूर को कुछ दिन बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी थी. हालांकि उन्हें मुख्य रोल के लिये कास्ट किया गया.

ईशान ने एक्टिंग में फिट होने के लिए कुछ वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया. ईशान के पापा यूपी खेल विभाग से रिटायर्ड क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अशहर नकवी अपने टाइम में फुटबॉल के साथ हॉकी के भी नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. ईशान की बड़ी बहन पारशा नकवी भी इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं.

ईशान के पापा जब पीलीभीत में थे, घर के बगल में बने बैडमिंटन कोर्ट में अपनी बड़ी बहन को बैडमिंटन खेलते देख उन्होंने कुछ टाइम वहां प्रैक्टिस की.

फिर उनके पापा का ट्रांसफर लखनऊ हुआ. उन्होंने लखनऊ में भी 3-4 वर्ष प्रशिक्षण लिया. वर्ष 2001 में वो स्टेट अंडर-13 में सिंगल्स और डबल्स विजेता बने. कुछ टाइम बाद वो अच्छे प्रशिक्षण के लिये मुंबई गये. मुंबई में उन्होंने कोच श्रीकांत वार्ड की अगुवाई में प्रैक्टिस शुरू की.

ईशान महाराष्ट्र में अंडर-16 और अंडर-19 बैडमिंटन विजेता रहे. उन्होंने तीन बार जूनियर स्तर और चार बार सीनियर स्तर पर भारत की अगुवाई की है. वर्ष 2013 में इंजरी की प्रॉब्लम हुई, तो उन्होंने बैडमिंटन के साथ म्यूजिक पर ध्यान देना शुरू कर दिया.

ईशान अपने यूट्यूब चैनल ईशान लाइव पर कई पुराने गानों का रीमिक्स वर्जन डाले है और साथ ही अपने कई ओरिजिनल म्यूजिक भी गाया हैं. उनके ‘कजरा मोहब्बत वाला….’ गाने के रीमिक्स पर यूट्यूब पर 3.4 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं.

उन्होंने अपने कई गाने कम्पोज किये हैं, जिसमें से रियो ओलंपिक-2016 के लिये भारतीय प्लेयर्स के जोशा बढ़ाने के लिये उनका गाना ‘पल बीते पल याद आने लगे, मंजिल के करीब हम आने लगे’ काफी फेमस हुआ था. इस म्यूजिक की शूटिंग लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज में हुई थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button