गांगुली दादा की एंजियोप्लास्टी हुई,बीसीसीआई अध्यक्ष की हालत स्थिर
स्पोर्ट्स डेस्क : नये साल पर पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को हार्ट अटैक की परेशानी की वजह से उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. रिपोर्ट के अनुसार गांगुली को घर के जिम में वर्कआउट के समय सीने में दर्द उठा था.
फिर उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी के बाद वुडलैंड्स अस्पताल ने जारी बयान में बताया कि सौरव गांगुली की हालत स्थिर है. बयान के अनुसार-एंजियोप्लास्टी हो गयी जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया. फिलहाल सौरव गांगुली ठीक हैं. भगवान का शुक्रिया. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत स्थिर है.
कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में सौरव गांगुली का इलाज करने वाले डॉ. आफताब खान ने बोला कि सौरव गांगुली पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. वह पूरी तरह होश में हैं. उनके हार्ट में दो ब्लॉकेज थे. वुडलैंड्स अस्पताल सीईओ डॉ. रूपाली बसु और डॉ. सरोज मंडल ने बोला कि उनके हार्ट में कई ब्लॉकेज थे, जो ‘क्रिटिकल थे’. राहत की बात है कि उनकी तबीयत स्थिर है. उन्हें स्टेंट लगाया गया है. इससे पहले डॉक्टर्स ने बोला था कि, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है.
हॉस्पिटल के अनुसार जब वो दोपहर 1 बजे अस्पताल आये तो उनकी पल्स 70/मिनट थी और बीपी 130/80 मिमी एचजी था. ECG और ECO टेस्ट की रिपोर्ट के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. सौरव गांगुली के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वही भारतीय कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग गांगुली के जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे.
भारत के बेहतरीन कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली ने भारत के लिये 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले और 49 टेस्ट और 147 वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी की. सौरव गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में शतक मारकर अपने टेस्ट करियर शुरू किया था.
सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट 42.17 के औसत से 7212 रन बनाये. जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक हैं. उन्होंने 311 वनडे में 41.02 के औसत से 11363 रन बनाये, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक हैं.
गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम 1983 के बाद 2003 में विश्व कप के फाइनल तक पहुंची जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी 2001 (श्रीलंका) के फाइनल में भी पहुंची. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में नेट वेस्ट सीरीज जीत के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में कमीज लहराई थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।