स्पोर्ट्स

541 मैचों के लाइव टेलीकास्ट के लिये आईसीसी का इस कंपनी से करार

स्पोर्ट्स डेस्क : अगले तीन विश्व कप के 541 मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिये आईसीसी ने आईएमजी से कॉन्ट्रैक्ट किया है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी के अनुसार नये फैन्स को जोड़ने के लिये हुए इस फैसले से खेल को आगे ले जाने और वैश्विक प्लेटफॉर्म में नई पहचान बनाने में मदद होगी.

अप्रैल 2023 तक जारी रहने वाले इस कॉन्ट्रैक्ट में तीन विश्व कप पुरुष, टी-20 विश्व कप 2022, पुरुष विश्व कप 2023 और महिला टी20 विश्व कप 2023 के सभी क्वालिफाइंग मैच है. इसमें पुरुष टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में, पुरुष विश्व कप भारत में और महिला टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में होंगे.

जानकारी के अनुसार इन 541 मुकाबलों में 145 महिलाओं के मैच और 80 एसोसिएट मेंबर्स के बीच कुल 41 क्वालिफायर के इवेंट होंगे और पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के ग्लोबल कवरेज के टेलीकास्ट में 50 से ज्यादा एसोसिएट मेंबर होंगे.

इसमें हंगरी, रोमानिया और सर्बिया जैसे देश भी हैं, जो पहली बार टी20 विश्व कप क्वालिफिकेशन खेलेंगे. वही फिनलैंड में पहली बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट आयोजित होगा. महिला टी20 विश्व कप में भूटान, बोत्स्वाना, कैमरून, फ्रांस, मालावी, म्यामांर, फिलीपींस और तुर्की पहली बार खेलेंगे.

1909 में अस्तित्व में आयी क्रिकेट की विश्व संस्था आईसीसी के 104 मेंबर हैं जिसमे 12 पूर्ण मेंबर हैं और पूर्ण मेंबर देश ही टेस्ट खेल सकते है. वैसे आईसीसी यूरोप और दक्षिण अमेरिका के देशों में क्रिकेट का आयोजन करा रहा है. वैसे आईसीसी के पूर्ण मेंबर देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज भी हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button